• आशनाई में हुई थी हत्या ,हत्यारा गिरफ़्तार
ब्यूरो / बलिया ।गंगा नदी के किनारे कटान में 7दिसंबर को मिले शव मिलने की शिनाख्त विश्वकर्मा यादवके रूप में हुई इस संबंध में ग्राम प्रहरी ओमकार नाथ पासवान पुत्र श्री तारकेश्वर पासवान ग्राम भुआल छपरा नौरंगा थाना बैरिया बलिया की लिखित तहरीर के आधार पर दर्ज मुक़दमे की जाँच में पुलिस को शव के पास मिले मोबाइल चार्जर से राज खोला । मोबाईल चार्जर के सम्बन्ध में सम्बन्धित कम्पनी से डिटेल प्राप्त कर एवं अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर अज्ञात मृतक का नाम विश्वकर्मा यादव पुत्र रामप्रवेश यादव सा0 बभनगाँवा थाना कृष्णागढ़ जनपद भोजपुर बिहार के रहने वाले व्यक्ति के रुप में हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह मेडिकल परीक्षण से ज्ञात हुआ कि मृतक की हत्या गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। बैरिया पुलिस व सार्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा घटना मे शामिल अजीत यादव पुत्र परमहंस यादव सा0 भुआल छपरा थाना बैरिया व अनिल यादव पुत्र बुट्टन यादव सा0 बीरपुर थाना शाहपुर जिला भोजपुर आरा बिहार का नाम प्रकाश में लाया गया थापुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नौरंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त अजीत यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी भुआल छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के पास आलाकतल एक अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त अजीत यादव द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी से मृतक विश्वकर्मा यादव मेरी शादी के पूर्व से ही बातचीत करता था जिसें कई बार उसके घर जाकर मेरे द्वारा समझाया बुझाया गया फिर भी मेरी पत्नी से बातचीत करना बन्द नही किया था । जिससे मै आक्रोश में आकर अपनी पत्नी के मामा का लड़का अनिल यादव के साथ मिलकर विश्वकर्मा यादव को मारकर गंगा नदी के कटान के पास शव को फेंक दिया था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 श्री धर्मवीर सिंह थाना बैरिया जनपद बलिया । 2. निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलान्स सेल जनपद बलिया । 3. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी एसओजी जनपद बलिया । 4. उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव थाना बैरिया जनपद बलिया । 5. उ0नि0 श्री दिलीप राय थाना बैरिया जनपद बलिया । 6. हे0का0 जसवीर सिंह (एसओजी) जनपद बलिया । 7. हे0का0 राकेश यादव (एसओजी) जनपद बलिया । 8. हे0का0 लवकेश पाठक (एसओजी) जनपद बलिया । 9. हे0का0 रोहित कुमार (सर्विलान्स सेल) जनपद बलिया । 10. हे0का0 रामनगीना यादव । 11. का0 अर्जुन यादव (सर्विलान्स सेल ) जनपद बलिया । 12. का0 शशिभूषण (एसओजी) । 13. का0 विनोद रघुवंशी ( सर्विलान्स सेल ) 14. का0 महेश कुमार (एसओजी) । 15. का0 विकास सिंह (सर्विलान्स सेल 16. का0 प्रिंस सिंह17.का0 अरूण कुमार पाण्डेय