नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वीं वर्षगाठ मनाई

सहारनपुर। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वीं वर्षगाठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा सहारनपुर के कलक्ट्रेट परिसर स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजोत्तोलन अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक नगर एवं गजेन्द्र कुमार नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा किया गया। नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के पर प्राप्त मा0महामहिम राष्ट्रपति, गृह सचिव भारत सरकार, महानिदेशक भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 सरकार के शुभकामना सन्देशों का पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, उप नियन्त्रक द्वारा वाचन किया गया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा सहारनपुर के दिनेश कुमार सहायक उप नियन्त्रक द्वारा संचालन किया गया तथा नागरिक सुरक्षा क्रियाकलापों, महत्ता, नागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना एवं उददेश्य के संबंध में बताया गया। 

उक्त कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन निस्वार्थ, निष्काम भाव से कार्य करते है। उन्होने कहा कि सहारनपुर मे जब उन्होने कार्यभार गृहण किया तभी से देख रहा हूं कि शान्ति एवं सद्भाव बनाने में आम जन के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा के वार्डनो के महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होने चीफ वार्डन राजेश जैन के नेतृत्व की सराहना करते हुये कहा कि अब नागरिक सुरक्षा के वार्डन पुलिस प्रशासन के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा जैसे महत्वपूर्ण कार्याे में सहयोग प्रदान करते है।

नगर मजिस्ट्रेट डाॅ. गजेन्द्र कुमार ने कहा कि सहारनपुर का सिविल डिफेंस के वार्डन पुलिस प्रशासन के साथ हर कार्याे में सदैव तत्पर रहते है। उन्होने वार्डनो से अपील करते हुये कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र किसी भी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध हो तो उसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन के साथ-साथ चीफ वार्डन को दे।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा स्टॉफ ऑफिसर तो चीफ वार्डन मोव यूनुस, प्रभागीय वार्डन हंसराज सैनी, उप प्रभागीय वार्डन एम0पी0सिह चावला,राकेश जैन,मो0 वसीम अख्तर, अशोक सैनी, दीपक गुप्ता, वीरसैन जैन, नरेश सैनी, दीपक राय,  डॉ0 जगजीवन राठौर, नीना शर्मा, दीपक कुमार सिहं, नीना जैन, राजवीर वर्मा, मनोज चौधरी, धीरज जैन, सरवर सिद्दकी, आदिल खान, डी0सी0 धीमान अरूण सूरी, अमित जैन, विनय जैन, दीपक जैन, धीरज जैन, विकास अग्रवाल, इशरत जावेद, खालिद सिद्दकी, चन्द्र शेखर ठकराल, मुकुल गुप्ता नईम खान, भूपेन्द्र कुमार भण्डार अधीक्षक, उमाशंकर सिंह नेगी आदि के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा सहारनपुर के अधिकांश वार्डन, फायर फाइटर उपस्थित रहे।