सैनिक स्कूल अमेठी मे मनाया गया 53वाॅ भारतीय नौसेना स्थापना दिवस

अमेठी। प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल ,लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक ने बताया कि आज भारतीय नौसेना के 53वें स्थापना के अवसर पर सैनिक स्कूल,अमेठी द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर सैनिक स्कूल के अध्यनरत सैन्य छात्रो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग तथा भविष्य मे भारत के तीनो सेनाओ के अधिकारी के रुप मे तैनात होकर देश सेवा करने का संकल्प लिया गया।

उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि कमरण्डर रवि मिश्रा 01 यूपी नवल एन0सी0सी0 यूनिट प्रयागराज द्वारा स्कूल मे अध्यनरत सैन्य छात्रो का उत्साहवर्धन किया गया तथा अपने अनभवो को छात्रो के साथ साझा करते हुए सभी सैन्य छात्रो को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सिद्वार्थ शेखर नेहरा ,प्रशासनिक अधिकारी सनिक स्कूल अमेठीसहित सैनिक स्कूल केे समस्त कर्मचारी उपस्थित  रहे।