13 से 17 दिसंबर तक चलेगा प्रान्तीय कन्या कौशल शिविर
गायत्री परिवार के प्रमुख डॉक्टर चिन्मयानंद भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
सुलतानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 13 से 17 दिसंबर 2023 में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश में पहली बार सुल्तानपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का अयोजन पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पी जी कालेज के सामने गोमती कृपा मांगलिक लॉन में किया जा रहा है।पांच दिवसीय के इस आयोजन में पांच से सात हजार कन्याओं को संस्कृति, आत्मरक्षा, योग यज्ञ विज्ञान, स्वावलम्बन आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
शांतिकुंज प्रतिनिधि आशीष सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की कन्याओं के लिए यह शिविर पहली बार सुल्तानपुर में आयोजित हो रहा है,, सभी कन्याओं को प्रतिभाग के लिए गायत्री परिवार आवाहन कर रहा है। शांतिकुंज प्रतिनिधि मंगल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनेको प्रदर्शनी लगायी जाएंगी।