एसटीएफ व थाना मण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 5 नशा तस्कर गिरफ्तार

लाखों रूपये की अवैध स्मैक बरामद

सहारनपुर। एसटीएफ बरेली व थाना मण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नशे के कारोबार में लिप्त 5 शातिर नशा तस्कर जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, को गिरफ्तार कर 15 किलो ग्राम चरस, तीन मोबाइल व 3300 रूपये की नगदी भी बरामद हुई। 

एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में थाना कोतवाली मण्डी व एसटीएफ बरेली की संयुक्त कार्यवाही में 7 दिसम्बर को नशे के कारोबार में लिप्त सूरज तिवारी पुत्र राजेश्वर तिवारी निवासी रामगढवा जिला मोतिहारी बिहार, अब्दुल बहाव पुत्र शकूर अली, फरदीन पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम मिर्जापुर जिला सहारनपुर,वीना देवी पत्नी स्सव.हरी बकाली एवं विंदा देवी पत्नी सतेन्द्र पांडे निवासी ग्राम रामगढवा जिला मोतिहारी बिहार, को मय 15 किलोग्राम अवैध चरस व तीन मोबाइल एवं 3300 रूपये की नगदी सहित बेहट बस अडडे के बाहर से गिरफ्तार किया। 

पुलिस पूछताछ में अब्दुल बहाव ने बताया कि वो और उसका लडका फरदीन मिर्जापुर क्षेत्र में चरस बेचने का काम करते हैं, तथा उसकी मास्टर से जो नेपाल का रहने वाला है, उससे मोबाइल पर वार्ता होती रहती है, उसी से वह अपना माल मंगवाता है, चूंकि सूरज, विंदा, वीना नेपाल के पास ही रहते हैं, मास्टर इनके पास बिहार मंे माल भेजता है, उसके बाद ये लोग बिहार से सहारनपुर में मुझे माल लाकर देते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये। 

पुलिस टीम में एसआई राशिद अली एसटीएफ लखनऊ बरेली यूनिट, बिजेन्द्र सिंह थाना मण्डी एसआई, महिला आरक्षी कंचन, मीनाक्षी मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, एसटीएफ बरेली, शिवओम पाठक, आरक्षी संजय यादव, एसटीएफ बरेली, कमाण्डो किशन वर्मा एसटीएफ बरेली शामिल रहे।