सहारनपुर। उद्यघोष शिक्षा का नया सवेरा के तत्वाधान में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 7 जनवरी 2024 को शेफील्ड स्कूल सोहेलपुर रोड, पिरान कलियर, रुड़की में होगा। इस संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष नवाचारी शिक्षक के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों का का चयन करते हुए उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां, सामाजिक कार्यों के प्रति उनके अनुराग हेतु सम्मानित किया जाता है।
आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के शिक्षक लेफ्टिनेंट अमित कुमार चौधरी का चयन इसी श्रृंखला में करते हुए उन्हें टीचर्स आइकन अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया है। जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि इस प्रकार के सम्मान के लिए हमारे शहर के शिक्षक का चयन हुआ है। ज्ञात हो कि उनकी कर्मठता, निष्ठा और खेल कार्यों का विश्लेषण करते हुए अभी हाल में इनको शिक्षा रत्न अवार्ड 2023 भी मिला और इसके लिए इनको जिलाधिकारी के द्वारा भी सम्मानित किया गया था।
इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर रही और स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ ने बधाइयां दी। जिले के खेल जगत मे इस सम्मान को प्राप्त करने वाले अमित चौधरी प्रथम शिक्षक है। इस मौके पर रविन्द्र शर्मा जी, मोहित, सतीश, शुभम, नितिन भार्गव, कीरत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।