कर्नलगंज/गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में बम से एक नाबालिक बालक घायल हो गया,जिसे इलाज हेतु लखनऊ रेफर किया गया है। मामले में जानकारी देते हुए एएसपी शिवराज ने बताया कि ग्राम कोंचा कासिमपुर में 30 नवम्बर की सायंकाल पांच बजे करीब एक 14 वर्षीय बालक गांव के बाहर शौंच के लिए गया हुआ था। अरहर के खेत में शौच किया उसके बाद वापस लौट रहा था,तभी एक दूसरे खेत में सुतली बम जैसा कुछ दिखाई पड़ा,कौतूहलवश लड़के ने उसको हाथ में ले लिया जिसे उछालने में उसके हाथ में फट गया।
उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया और बेहतर इलाज हेतु वहां से उसको लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। एएसपी ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है और गहन छानबीन करके पता लगाया जा रहा है कि वह क्या चीज है और जिसके खेत में मिला है उसकी भी गतिविधियों की जानकारी की जा रही है तथा मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।