समाधान दिवस पर आए 11 मामले, चार का आपसी समझौते के तहत हुआ त्वरित निस्तारण

जहानगंज आज़मगढ़। शनिवार को समाधान दिवस पर जहानागंज थाना परिसर में क्षेत्राधिकार सदर विजय कुमार एवं थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। कुल 11 मामले आए जिसमें चार मामलों का आपसी सुलह समझौते के तहत निस्तारण किया गया। 

तथा शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग की टीम का गठन करके भेजा गया। क्षेत्राधिकार सदर विजय कुमार ने कहा की समाधान दिवस का मूल उद्देश्य है कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए ताकि लोगों को भाग दौड़ न करना पड़े थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बरहतिर जगदीशपुर के एक मामले में लेखपाल राधेश्याम को निर्देशित किया कि जिस जमीन को कुछ लोग वर्तमान समय में अपना बता रहे हैं । 

उसका पैमाइश करके जब तक  निस्तारण न हो जाए तब तक वे लोग कदापि उस पर कोई कार्य नहीं करेंगे बल्कि पूर्व की भाति जो जैसे जोत बो रहा था वह उसकी जोताई बुवाई करेगा निस्तारण के बाद मौके पर जहां जिसकी जमीन आएगी उसे दिया जाएगा।