02 चोर गिरफ्तार, चोरी के जेवरात व नगदी बरामद
चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना मऊ पुलिस ने चोरी की 02 घटनाओं को खुलाशा करते हुये 02 चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 28.10.2023 को विकास खण्ड मऊ स्थित सरकारी आवास में निवासित कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद सहनवाज द्वारा थाना मऊ मे सूचना दी कि उनके सरकारी आवास से अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवरात चोरी कर लिये हैं तथा दिनाँक 06.11.2023 को वादी श्री टिकाधर द्विवेदी पुत्र श्री ईश्वरधर द्विवेदी निवासी परदवां थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मऊ में सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी पत्नी के साथ टप्पेबाजी करके बेग छीन लिया है।
जिसमें नगदी व कागजात थे। इस सूचना पर थाना मऊ में क्रमशः मु0अ0सं0 245/2023 धारा 457,380 भादिव0 व मु0अ0सं0 260/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा घटनाओं का संज्ञान लेकर उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम को घटनाओं के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था ।
उ0नि0 इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 09.12.2023 को हनुमान मंदिर के पीछे से कटिया तालाब के पास से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.मनीष पुत्र फूलचंद चिकवा 02.भिलाई उर्फ मनोज पुत्र रामसूरत पासी निवासीगण ग्राम अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के जेवरात व नगदी बरामद की गयी । चोरी के जेवरात व नगदी बरामदगी के आधार पर उपरोक्त दोनों मुकदमों में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी अभियुक्तों का विवरणः-1. मनीष पुत्र फूलचंद चिकवा 2. भिलाई उर्फ मनोज पुत्र रामसूरत पासी निवासीगण ग्राम अहिरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट |