IND vs SL: विराट कोहली के डांस ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, इस गाने पर लूटी महफिल

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक डांस का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोहली मैच के बीच फील्डिंग करते वक्त जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2023 के 33वें मैच की है। बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा, लेकिन वह शतक जड़ने से चूक गए। इस बीच उन्होंने फैंस को इंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ा और फील्डिंग के दौरान फैंस को गाना गाते देख डांस करते हुए नजर आए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंकाई टीम की पारी के दौरान जब कोहली फील्डिंग कर रहे थे तो बॉलीवुड का फेमस गाना 'माय नेम इज लखन' बज रहा था। इस गाने पर फैंस पहले गाते हुए नजर आए, जिसके बाद जब विराट के कान में यह गाने की धुन गई तो वह खुद को रोक नहीं पाए और मैदान पर थिरकतने लगे। विराट ने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का स्टेप बिल्कुल कॉपी किया और उन्हें डांस करता हुआ देख फैंस के बीच जोश भर गया। 

पूरे स्टेडियम में सिर्फ कोहली-कोहली के नारे लगते गए। अगर बात करें IND vs SL मैच की तो भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 357 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से विराट कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके की मदद से 88 रन बनाए। शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन तो श्रेयस अय्यर ने 82 रन की पारी खेली।

दिलशान मधुशंका ने श्रीलंकाई टीम की तरफ से 5 विकेट चटकाए। इसके बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही और मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और 19.4 ओवर में टीम 55 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने 302 रन से जीत हासिल कर World Cup 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री की और विश्व कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया।