कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अधिकारियों पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल बुकमाइशो के साथ मिलकर पांच नवंबर को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगा है।
इसे लेकर एक क्रिकेट प्रेमी ने कोलकाता के मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को कैब व बुकमाइशो के अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैब व बुकमाइशो के अधिकारियों से टिकट बेचने की पद्धति के बारे में पूछा जाएगा।
यह जानने की भी कोशिश की जाएगी कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट कहां गए? वे बाजार में आम लोगों के लिए उपलब्ध क्यों नहीं हैं? उल्लेखनीय है कि इस मैच को लेकर कोलकाता में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन कहीं भी मैच के टिकट नहीं मिल पाने से लोगों में भारी नाराजगी भी है।
कैब से मान्यता प्राप्त कई क्लबों ने भी टिकट नहीं मिलने की शिकायत की है। कोलकाता में इस समय भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की जमकर कालाबाजारी चल रही है। पुलिस ने टिकटों की कालाबाजारी करते मंगलवार व बुधवार को एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके पास से क्रमशः 20 व 16 टिकट जब्त किए गए हैं।