C-DAC Recruitment 2023: सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के लिए सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर। भारत सरकार के इलेट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग यानी सीडैक द्वारा सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए सरकारी नौकरियां निकाली गई है। सेंटर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक प्रोजेक्ट इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ और पार्ट टाइम ट्रेनर्स के कुल 159 पदों पर भर्ती की जानी है।
C-DAC Recruitment 2023: आज ही करें आवेदन
सीडैक द्वारा विज्ञापित सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सीडैक की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती पोर्टल, recruitment.cdacb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से ही चल रही है और आवेदन की आज यानी शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 को आखिरी तारीख है।
D-DAC Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए की जा रही सीडैक भर्ती के विज्ञापन के अनुसार प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए बीई/बीटेक या एमसीए न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर अप्लीकेशन में पीजी डिग्री किए या एमई/एमटेक किए या सम्बन्धित विषय में पीएचडी किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए समान योग्यता के साथ-साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सभी पदों के लिए अधिकतम आय़ु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।