पुलिस अधीक्षक (यातायात) को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा

 आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग किया।

आजमगढ़। यातायात माह के बीच मासूम बच्चों के विद्यालय आवागमन के दौरान बे रोक-टोक प्रयोग में लाए जा रहे निजी वाहन/स्कूली वाहनों की व्यवस्था को समय रहते दुरूस्त कर जोखिम कम किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक (यातायात) को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग किया।

महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने कहाकि आए दिन सड़क हादसों की खबरें आती रहती हैं और ज्यादातर घटनाएं तेज रफ्तार, नशे की हालत में या मोबाइल/इयरफोन के इस्तेमाल के कारण या मानक क्षमता से अधिक लोगों को बैठाने की वजह से होती रहती हैं।

 स्कूल ले जाने वाले ज्यादातर वाहन अनाधिकृत रूप से बिना किसी सुरक्षा के बच्चों को लेकर आते-जाते है। मानक और गैर प्रशिक्षित चालकों को बच्चों के सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाना चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित घर पहुंचते रहे। इसको लेकर अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन,  प्रशासन और वाहन संचालक की महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे विषय को हमने गंभीरता से उठाकर व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास किया हैं। 

प्रशासन ने हमारे पत्रक का स्वागत किया है और इसके सापेक्ष आवश्यक कदम उठाने का भी आश्वासन दिया है। महासंघ का उद्देश्य है कि अभिभावक हित के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन व प्रशासन का एक पूर्ण सामंजस्य बने ताकि छोटी सी भी समस्याओं का निदान त्वरित रूप से होता रहे।

जिला सचिव विवेक अग्रवाल  ने बताया कि हमारी चार सूत्रीय मांगों में स्कूली टेम्पों/ई-रिक्शा का नियमित चेकिंग व अवैध तरीके से संचालित टेम्पो पर रोक लगायी जाय, टेंपो चालकों/ई-रिक्शा पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जाय, तेज रफ्तार व नशें में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय व जनपद में यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाय।

 उम्मीद है कि प्रशासन शीध्र ही आवश्यक कार्यवाही करेगा और  उक्त विषय का निदान कराएगा। इस अवसर पर डीएन सिंह, जगपाल, संजय वर्मा, आशा वर्मा, सुजीत कुमार मिश्र, आलोक कुमार पाठक, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, मनीष, अरूण कुमार, रवि प्रताप आदि मौजूद रहे।