मासिक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित हुए ट्रेन मैनेजर

सहारनपुर। सहारनपुर स्टेशन पर तैनात ट्रेन मैनेजर धर्मवीर को महाप्रबन्धक रेलवे द्वारा मासिक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। उक्त जानकारी यहां आज स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने बताया’ कि 12 सितंबर 2023 को ’ट्रेन संख्या 13308 किसान एक्सप्रेस में लोहे की एंगल टूटकर नीचे लटक गई थी और गाड़ी गिरने का खतरा हो गया था। 

उक्त गाड़ी में तैनात मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर धर्मवीर की सूझबूझ व सजगता से गाड़ी को रोक कर हजारों यात्रियों की जान को बचाया गया था इसी के मध्य नजर ’डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया एवं अंबाला मंडल के सीनियर डीओएम सामर्थ गुप्ता के रिकमेंडेशन पर संरक्षा पुरस्कार’ के लिए रेलवे मुख्यालय, नई दिल्ली को ट्रेन मैनेजर धर्मवीर का नाम भेजा गया था।