जीवन की सीख

इस छोटे से जीवन में सीखों 

हर हाल में मुस्कुराते रहना 

बड़े प्रेम से मचल मचल कर 

सबका सानिध्य, साथ पाना।


घबराकर रोने से कुछ न होगा 

दुखों का सदा सामना करना

व्यर्थ जग में शोक ना मनाना

हंसते हुए समय व्यतीत करना।


कठिन डगर है जीवन पथ की

साहस से हमेशा आगे बढ़ना

बागानों की सुंदरता सहेजना

फूल मिले, कांटों से ना डरना। 


ढेर सा स्नेह भर लेना झोली में 

प्यार से सदा व्यवहार करना

खुशी से चिड़ियों का चहकना

पंखो से उड़ान भरना सीखना।


पर्वत से अडिग होके दृढ़ रहना

नदियों सा कल-कल बह जाना

वृक्षों से फल-फूल देना सीखना

हरियाली की सुंदरता फैलाना।


चांद जैसी शीतलता अपनाना

सितारों से रोशनी टिमटिमाना

सूरज की तपिश सा जगाना 

अपना मनोबल ऊंचा रखना।


बादलों से खूब पानी बरसना 

स्वाति से मोती का बन जाना 

प्राणी मात्र की स्व-सुरक्षा हेतु 

सब कुछ न्यौछावर कर देना।


डॉ.मनीष दवे, महालक्ष्मी नगर, इंदौर

मो.8109891349