लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला के अर्जुनपुर में गुरूवार को श्रीमदभागवत कथा के पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमें सिर पर आस्था का कलश लेकर सैकडो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत के बीच कलश यात्रा रानीगंज बाजार से होती हुई सेवांक बाबा छुइया की बाग स्थित रामजानकी मंदिर पहुंची। यहां पर पूजन के बाद कलश यात्रा पुनः कथास्थल पर आकर समाप्त हुई।
कथाव्यास आचार्य शांतनु जी महराज ने भगवान श्री नारायण के सुंदर स्वरूप का विस्तारपूर्वक वृतांत सुनाया। मुख्य आयोजक जगदीश बहादुर सिंह व शांती देवी ने लोगों का स्वागत किया। नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार व पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश प्रताप सिंह ने कलश शोभा यात्रा में आये सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताया। इस मौके पर देवीबक्श सिंह, सुरेश सिंह, राजेश सिंह, दिनेश सिंह, उमेश प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।