पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया

चित्रकूट | युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम चलाये जाने के क्रम में आज दिनांक 17.11.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में क्षेत्राधिकारी राजापुर/नोडल अधिकारी स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियेंस लर्निंग प्रोग्राम निष्ठा उपाध्याय व डॉ0 हेमन्त बघेल एनएसएस कोर्डीनेटर गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय चित्रकूट की उपस्थिति में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व उपनिरीक्षकगण के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया । 

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत गोस्वामी तुलसीदास राजकीय महाविद्यालय चित्रकूट से चयनित 50 छात्र पुलिस विभाग के साथ 30 दिवसीय इन्टर्नशिप करके पुलिसिंग की कार्यवाही के बारे में सीधा एक्सपीरियन्स एवं जानकारी ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज किया गया है । 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थानों से आये स्टूडेन्ट को पुलिस का परिचय देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस एक अनुशासित बल है तथा इसकी कार्यप्रणाली अन्य विभागों से अलग है । पुलिस का कार्य जनता की सुरक्षा करना एवं समाज में शान्ति बनायें रखना है। 

इस दौरान पुलिस की सही सेवा प्राप्त करने के लिये SPEL कार्यक्रम के माध्यम से आम जन तक सही जानकारी कैसे पहुंचायी जाये के सम्बन्ध में उपस्थित छात्र/छात्राओं को बताया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगन्तुक पटल, महिला पटल, एफआईआर लिखना, घटनास्थल का निरीक्षण, भीड़ प्रबन्धन, बीट पैट्रोलिंग, महिला सम्बन्धी अपराध, यातायात नियंत्रण, कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल व पुलिस कर्मियों के जीवन के बारे में विस्तृत व्याख्यान करते हुये जानकारी प्रदान की गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात/लाइन्स  राज कमल, प्रभारी सोशल मीडिया सेल विजय सिंह, एएचटीयू प्रभारी योगोश तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।