सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओ ने किसानो की समस्यओ समेत चार सूत्रीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन मे मांग की गई कि बजाज शुगर मिल गांगनौली एवं दया शुगर मिल गागलहेडी से तत्काल गन्ना बकाया भुगतान कराने का कष्ट करें व जनपद में आवारा पशुओं की व्यवस्था सरकार द्वारा कराई जायें।
जनपद की सहकारी समितियों पर रसायनिक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का कष्ट करे और छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत एवं प्रभावित किसानों की सिंचाई कें सम्बन्ध में नहरों में अविलम्ब पानी छोड़वाने का कष्ट करें। ज्ञापन देने वालो मे भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार स्वामी, पुनीत त्यागी, शिव कुमार, अनिरूद्व राणा, संजय चौधरी, चै. साहब सिंह, विजयपाल, अनुज शर्मा, लोकेश राणा समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।