छठ पर्व हेतु नगर पंचायत के महिला कर्मियों में वस्त्र वितरित

•अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय 'कनक ' द्वारा छठ पर्व पर नगर पंचायत में कार्यरत 31 महिला सफाई कर्मियों में वस्त्र 

ब्यूरो / रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती में गुरुवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय 'कनक ' द्वारा छठ पर्व पर नगर पंचायत में कार्यरत 31 महिला सफाई कर्मियों में वस्त्र वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा छठ पर्व को देखते हुए नगर के सभी छठ घाटों की विशेष सफाई कराने, छठ घाटों पर प्रकाश आदि की व्यवस्था किए जाने हेतू वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा को निर्देशित किया । इस मौके पर वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, गणेश रावत, राजकुमार चौहान, रोशन रावत,मंगरू रावत आदि मौजूद रहे।