मृतक के शिक्षक पिता समेत परिजनों को रो रो कर बुराहाल
शिक्षक साथी की पुत्री की मौत पर शिक्षकों ने जतायी गहरी संवेदना
लालगंज, प्रतापगढ़। स्कूटी से स्कूल जा रही छात्रा को रास्ते में पिकप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। लालगंज कोतवाली के माधव का पुरवा पूरे तिलकराम निवासी राजेश वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़हुंआ में सहायक अध्यापक हैं। उनकी पुत्री श्रुति पन्द्रह वर्षीया आन्इसटीन पब्लिक स्कूल धधुआ गाजन में कक्षा बारह की छात्रा थी। वह गुरूवार सुबह करीब आठ बजे स्कूटी से स्कूल जा रही थी।
रास्ते में भवराम बोझी स्थित नहर पुलिया के बगल से गुजरे सड़क पर पिकप डाला ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे छात्रा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्कूल जा रहे बच्चों ने घटना की सूचना प्रधानाचार्य मनोज ओझा को दिया। आननफानन में मौके पर पहुंचे शिक्षक छात्रा को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर ले आये। इधर सूचना मिलने के बाद छात्रा के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गये। छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी। छात्रा के मौत की जानकारी होते ही शिक्षक पिता राजेश व मां सुदामा देवी व परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक छात्रा दो भाई व एक बहन थी। इधर शिक्षक साथी की पुत्री के मौत की सूचना मिलने पर साथियों में शोक की लहर फैल गयी। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र व महामंत्री विष्णु सिंह, सतीश दुबे, प्रदीप पाण्डेय, हेमंत ओझा, राजेश मिश्र, आदि ने गहरी संवेदना जतायी है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि छात्रा के शव का पीएम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।