प्रॉस्पेक्टर फीस व फेल हुए छात्र व छात्राओं के मामले को लेकर किया प्रदर्शन

सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज के फेल हुए छात्र व छात्राओं को मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। सहारनपुर मे आज काफी संख्या मे छात्र व छात्राओ ने जेवी जैन डिग्री कॉलेज के फेल हुए छात्र व छात्राओ के मामले को लेकर व प्रॉस्पेक्टर के रुपये ज्यादा लेने के आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। 

कलैक्ट्रट के बाहर आज काफी संख्या मे छात्र व छात्राओ ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्र नितिन पंवार ने आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज मे बिकने वालो प्रॉस्पेक्टर जो 400 रुपये का है वो यूनिवसिर्टी की तरफ से मात्र 50 रुपये का है। 

मामले को लेकर प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य व सक्रेटरी को दिये गये। फिर भी कोई सुनवाई नही हो रही हैं। उन्होने से भी बताया कि जेवी जैन कॉलेज के बीए व बीएसी के काफी छात्र व छात्राओ को फेल कर दिया गया। जिसके सम्बंध मे परीक्षा की कॉपी को पुन रिचैकिंग करने की मांग की जाती है पर उसमे भी सुनवाई नही हो पा रही है। जिस कारण आज हमे मजबूरन प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा ।

 जेवी जैन कॉलेज छात्रा नेहा ने बताया कि एक साथ काफी बच्चो कीे बेक दी गई है। जिसकी जांच होनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालो मे नितिन पवार मोदी विराज शिवम अक्षय राठी बिडवी प्रकाश सैनी समद जैनब जाकिया रिया गैलेरा काजल धीमान सिमरन रावत नितिन पवार के अलावा अनिल काफी संख्या मे छात्र व छात्राएं मौजूद रही।