सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इस दौरान हरी सब्जियां बाजार में खूब आती हैं। स्वाद होने के साथ-साथ यह सब्जियां कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर होती हैं। हरी सब्जियों की बात करें तो उसमें पालक भी सबसे पहले आती है।
पालक एक ऐसा सूपरफूड है जो कैलोरी और बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है।इसमें विटामिन-ए, विटामिन-बी2, विटामिन-सी, विटामिन-ई, कैल्शियम, विटामिन-के, मैग्नीशियम, मैग्नींज, फॉसफोरस, सेलेनियम, प्रोटीन और फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं। तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि पालक डाइट में शामिल करने से आपके शरीर को क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ होंगे। आइए जानते हैं....
वजन रहेगा कंट्रोल
बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं ऐसे में यदि आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो पालको को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें कैलोरी काफी अच्छी मात्रा में मौजूद होती है ऐसे में इसका सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
आंखों की रोशनी होगी तेज
पालक में ऐसे कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं। यदि आपकी आंखें कमजोर हैं तो आप पालक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
खून की कमी होगी दूर
पालक का सेवन करने से खून की कमी भी दूर होती है। इसमें आयरन, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिएंट्स काफी अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। यह पोषक तत्व शरीर में से खून की कमी दूर करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हाई बीपी रहेगा कंट्रोल
पालक को नाइट्रेट का बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है। यह ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करता है। नाइट्रेट रक्त प्रवाह को सुधारने में मदद करता है। ऐसे में यदि आप हाई बीपी से परेशान है तो रोजाना पालक का जूस पीएं। इससे हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
पाचन रहेगा स्वस्थ
यदि आपको पाचन संबंधी समस्याएं रहती हैं तो आप पालक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसका सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर होती है। इसके अलावा गैस और अपच जैसी दिक्कतें भी दूर होती है।
मांसपेशियां होगी मजबूत
मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए आप पालक को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व मांसपेशियों को मजबूती देने में मदद करते हैं।