मनिहारी (गाजीपुर) : स्थानीय विकासखंड के सिखड़ी पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह आवारा पशु की टक्कर से बाइक सवार एक मोटरसाइकिल सवार पति- पत्नी घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। साथ ही,पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में एडमिट करा दिया।हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, हरिकेश यादव उर्फ केशव (47) पुत्र स्व.पतिराज यादव,सरोज पत्नी हरिकेश उर्फ केशव (42) निवासी सिखड़ी (खिलवा) रविवार सुबह सिखड़ी बाजार से अपने बहन के घर औढ़ारी मठ की ओर जा रहे थे। इस दौरान तीन चार की संख्या में आवारा पशु रोड पर आ गए।और उसे टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी सड़क पर गिर गए। सिर और कंधे में गंभीर चोट लगने से चिल्लाने लगे। राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और ऐम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी भेजवाया।हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।