ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्र में मेधाशक्ति के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से लहरा रहा भारत का परचम -मोना

वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियांे से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के नसीरपुर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बृजेश चंद्र कौशिक इण्टर कालेज में गुरूवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

 विद्यालय की छात्रा निशा पाल, अंकिता मौर्या, रिज्जो बानो, पूजा, साक्षी, सोनी, मधू जायसवाल ने सरस्वती वंदना तथा छात्रा दीपा सिंह कोमल रजक, श्वेता गुप्ता व गरिमा सिंह ने स्वागत गान की प्रस्तुतियां दी। बतौर मुख्यअतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि आज भारत की मेधा शक्ति वैश्विक पटल पर ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है।

 उन्होंने कहा कि भारत अपने ज्ञान की बदौलत ही आज चंद्रयान व गगनयान तक की सफलता का गौरवशाली अध्याय अपने नाम कर सका है। विधायक मोना ने शिक्षा मनीषियों से आहवान किया कि देश को सफलता के हर क्षेत्र में स्वर्णिम नेतृत्व प्रदान करने के लिए वह मेधावियों को राष्ट्रीय परिवेश की मजबूती पर आधारित शिक्षा का दान दे। 

उन्होनें कहा कि देश की बहुआयामी सफलताओं और विकास में आज बेटियों का भी गौरवशाली योगदान हमाारी राष्ट्रशक्ति की सबसे बड़ी संकल्पना को साकार बना रही है। वार्षिकोत्सव में पहुंची विधायक आराधना मिश्रा ने विद्यालय में शिक्षण कक्ष के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से दो लाख रूपये तथा सोलर लाईट की सौगात सौंपी। वहीं उन्होनें स्वयं तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से नसीरपुर बाजार में बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्ट का भी ग्रामीणों को तोहफा सौंपा। 

विद्यालय की छात्रा दीपा सिंह, कोमल तिवारी, श्वेता, राधा, सबाना सलमानी तथा छात्र विशाल, आदर्श, विकास, आनंद आदि ने मनमोहक कौव्वाली तथा भावनृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। छात्राओं के गीत जरा सोचो वो दिन कितने पिछड़े थे हम, क्या से क्या हो गया देखते देखते पर तालियां गूंज उठी दिखी। अनुपमा सिंह ने स्वागत भाषण तथा प्रधानाचार्य रमेश प्रताप सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। पूर्व प्रबंधक डा. भारत सिंह ने शैक्षिक परिवेश की मजबूती पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव सिंह व संचालन शशिकांत पाण्डेय ने किया। इसके बाद विधायक मोना क्षेत्र के रांकी गांव पहुंची। यहां वह परम्परागत एकता मेले में भी बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी इन्द्रसेन सिंह व जियालाल कोरी तथा गंगेश सिंह ने किया। विधायक आराधना मिश्रा मोना मंगापुर में बाबा अमरनाथ धाम में हो रही श्रीराम कथा में भी शामिल हुई।

 इसके बाद वह कैथौला गांव पहुंची। यहां विधायक आराधना मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह ददन तथा समाजसेवी संकठा प्रसाद सिंह के संयोजन में हो रही श्रीमदभागवत कथा में भी शामिल हुई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, शशिकांत पाण्डेय, प्रधान रामदेव पाल, लाल वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामकिशोर मौर्य, जुम्मन खां, जगप्रताप सरोज, रामसुख बाल्मीकि, गिरधर सिंह, दृगपाल यादव, अशोक द्विवेदी, रिंकू सिंह परिहार, केडी मिश्र, पप्पू तिवारी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, अजय शुक्ल आदि रहे।