क्रेजी ग्रीन के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आनंदम वरिष्ठ नागरिक केयर होम’ का शिलान्यास’

वृद्धजनों को एकांकी जीवन से उभरने का सराहनीय प्रयास: विधायक

सहारनपुर। रामपुर विधानसभा के नंदी फिरोजपुर में सामाजिक संस्था क्रेजी ग्रीन के ड्रीम प्रोजेक्ट आनंदम वरिष्ठ नागरिक केयरहोम का मंत्र उच्चारण से हवन यज्ञ के साथ विधिवत शिलान्यास किया गया।

मल्हीपुर नंदी फिरोजपुर रोड पर आयोजित शिलान्यास समारोह में मुख्य यजमान निरंजन कुमार गर्ग, डॉ. संजीव मित्तल, अमित कंसल बलदेव राज नागपाल, उर्मिला रानी ,अरुण अग्रवाल, श्रीमती प्रवेश बंसल एवं जे के अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु संत दीपांकर जी महाराज, रामपुर विधायक देवेंद्र निम, नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम, पदम श्री सेठपाल, श्रीमती सरोज देवी बिष्ट, सीआई एस अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी व श्रीमती मोना मिगलानी समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ के साथ आनंदम का शिलान्यास किया। केजी ग्रीन संस्था के अध्यक्ष अजय सिंघल, अनुराग सेठ, नितिन शर्मा, शरद भार्गव, संजय अग्रवाल, नवनीत मित्तल, चमन सिंह, रितेश भट्टाचार्य, गगनदीप, संदीप शर्मा एवं तपेश ममगई ने सभी अतिथियों को पटके और रुद्राक्ष की माला पहनाकर व उड़ान संस्था के बच्चों द्वारा निर्मित सूप(छाज) स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर भव्य अभिनंदन किया।

इस दौरान अतिथियों ने कहा कि यद्यपि हमारी संस्कृति इस प्रकार के केयर होम का समर्थन नहीं करती फिर भी वर्तमान परिस्थितियों में वृद्धजनों को एकांकी जीवन से उभारने व सम्मान पूर्वक जीवन शैली से जोड़ने के लिए यह प्रयास एक सराहनीय प्रयास है, जिसके लिए क्रेजी ग्रीन संस्था बधाई की पात्र है और वह इसमें हर प्रकार से मदद करेंगे। 

इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन के अध्यक्ष अश्वनी राठौर, शाकुंतलम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष शरद भार्गव, बीडी शर्मा, सुबोध खनिजो, सीमा शर्मा, एरोन वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती रश्मि टेरेंस, श्रीमती सुषमा बजाज, श्रीमती अनु बजाज,आरती ठकराल, मधु अग्रवाल, आस्था सेठ व माधवी सिंघल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी संदीप शर्मा व गगनदीप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image