मनिहारी (गाजीपुर) : जखनियां तहसील प्रशासन ने रविवार को चकदाऊद (मैहर) गांव में अतिक्रमण हटवाया। चकदाऊद ( मैहर) गांव निवासी रमायन यादव एवं हवलदार यादव ने सड़क पर हैण्ड पम्प लगाकर बाथरूम निर्माण कराकर अतिक्रमण कर रखा था। सड़क से आने-जाने एवं टैक्टर के आवागमन के लिए काफी कम जगह होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस पर तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगवाकर अवैध कब्जा हटवा दिया। ग्रामीणों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी।उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल को पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। रविवार को थाना प्रभारी बिरनो देवेन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल अतुल सिंह ने जेसीबी मशीन से सड़क से अतिक्रमण हटवा दिया।