घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदने के दौरान ऊपर की मिट्टी धंसने से महिला घायल

मनिहारी (गाजीपुर) : स्थानीय विकासखंड के फिरोजपुर गांव के समीप बेसों नदी पुल के पास मिट्टी की खोदाई कर रही महिला, के ऊपर मिट्टी का चट्टान गिरने से घायल। घटना फिरोजपुर गांव के समीप बेसों नदी पुल के पास की है। रविवार की सुबह पुताई एवं सफाई करने के लिए बेसों नदी के किनारे मिट्टी की खुदाई के लिए सुनीता राजभर पत्नी भान राजभर उम्र (35) निवासी ग्राम फिरोजपुर मिट्टी की खुदाई करने के क्रम में आरार गिरने से उसके नीचे दब गई। उसके बेटे के चिलाने पर ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर। उसके बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले कर गए जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया।