साईं परिवार ने लंगर लगाकर बधाई दी

सहारनपुर। प्रधानमंत्री द्वारा 750 करोड़ की योजना का शुभारंभ होने पर साईं परिवार ने लंगर लगाकर बधाई दी। श्री साई परिवार समिति के संस्थापक सौरभ बब्बर ने बताया की 750 करोड़ की योजना का शुभारंभ जो मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया था वह सफल हो गया है। इसके अतिरिक्त मोदी जी ने शिर्डी में 117 करोड़ का वेटिंग हाल बताना कल साईं भक्तों के लिए बनाया गया है। इसके लिए साईं परिवार में खुशी की लहर है। लंगर में मुख्य रूप से राघव लखन पाल एवं नगर विधायक श्री राजीव कुमार जी मौजूद रहे। 

सभी भक्तों ने साईं जी महाराज की जय कारे लगाकर बड़े जोश के साथ सेवा की राजकुमार सलीम हरिओम भाटिया राजन गर्ग रोशन धन प्रकाश सुरजीत रिंकू सैनी अनमोल राजपूत योगेश ग्रोवर सुरेश बब्बर आदि सेवादार मौजूद रहे सभी ने सबका मालिक एक का मालिक एक नारा लगाते हुए बड़े चाव से सेव करें।