एसडीएम के आदेश का नहीं हो रहा है पालन भ्रष्टाचार में लिप्त है कानूनगो व लेखपाल

आजमगढ़। थाना मुबारकपुर सदर तहसील क्षेत्र के अमुडी गाँव में दबंग ने सैयद मजार के रास्ते को किया बन्द ग्रामीण लगा रहे हैं अधिकारियों का चक्कर अधिकारी के आदेश का कर्मचारियों पर नहीं हो रहा असर भ्रष्टाचार में लिफ्त कानूनगो लेखपाल के मिली भगत कभी भी हो सकती है। 

अनहोनी घटना योगी सरकार भले ही भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है वही सदर तहसील के अमुडी गाँव के भूमाफिया दबग व कानूनगो लेखपाल के आगे अधिकारी बौने नजर आ रहे पीड़ित ग्रामीण नवजीवन सन्तोष कुमार यादव ने बताया अमुडी मे गाँव सैयद मजार पर रास्ता पुराने जमाने से बना हुआ था गांव के मनबढ व दबंग भूमाफिया द्वारा रास्ता बन्द कर दिया गया पूर्व में रास्ते को लेकर मारपीट भी हुआ था ग्रामीण द्वारा एसडीएम ज्ञान चन्द गुप्ता को कई  बार प्रार्थना पत्र दिया गया एसडीएम द्वारा कई बार रास्ता हटवाने का आदेश भी गया । 

भ्रष्ट कानूनगो व लेखपाल द्वारा रास्ते को हटाया नहीं गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया और एसडीएम से वार्ता किया गया एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई है अब देखना यह है कि एसडीएम कके आदेश कितना  असर भ्रष्ट कर्मचारियों होगा येतो भविष्य में छुपा हुआ है।