पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फतेहपुर। दिनांक 02.11.2023 को थाना किशनपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जमकोईली मोड़ के पास से अभियुक्त प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से पान की गुमटी से चोरी गये रूपये दो सौ चौरानवे रूपये तथा 01 पैकेट केशर तम्बाकू गुटका को सम्बन्धित मु0अ0सं0 234/2023 धारा 379 भादवि बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया। मालूम रहे कि अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र गोरेलाल जिसकी उम्र 20 वर्ष है और थाना कछरा  किशनपुर, जनपद फतेहपुर का निवासी है जिसके पास से किशनपुर थाना पुलिस ने दो सौ चौरानवे रूपये तथा 01 पैकेट केशर व तम्बाकू पैकेट बरामद किया हैं। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर व का0 अरविन्द कुमार यादव, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर तथा का0 प्रभाशंकर यादव, थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा को गई।