जन चेतना मिशन के 18वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क टिफिन सेवा का विमोचन
सहारनपुर। सामाजिक संगठन जन चेतना मिशन के 18 वें फाउंडेशन डे के अवसर पर आयोजित फाउंडर मेंबरस के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक एवं चेयरमैन गुलशन नागपाल ने कहा की बुनियाद का पत्थर किसी भी मंदिर मस्जिद या बड़ी इमारत या किसी भी संस्था के लिए केवल उसके शिलान्यास के दिन या भूमि पूजन के दिन ही पूजनीय या महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि बुनियादी पत्थर हमेशा पहले दिन की तरह स्मरण किया जाना चाहिए क्योंकि तमाम बड़ी इमारतों के शिखर भी बुनियादी पत्थर से ही संभाले रहते हैं।
जन चेतना मिशन के अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि हमारी संस्था का एक अपना चरित्र है, जो संस्थापक सदस्य किन्हीं अपने निजी कारणों से संस्था में लगातार नहीं बने रह सके, ऐसे संस्थापक सदस्यों को भी संस्था समय समय पर याद करती है, उन्होंने कहा कि यह उन संस्थापक सदस्यों के व्यक्तित्व की भी बड़ी खूबी है, क्यों संस्था के निमंत्रण पर तुरंत संस्था को समय देते हैं... उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज उन संस्थापक सदस्यों को भी स्थापना दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया गया है, और सम्मानित किया जा रहा है जो आज संस्था के सदस्य नहीं भी है।
इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष रह चुके रवि बब्बर, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, सुभाष चावला, देवेंद्र जुनेजा हरीश अरोड़ा, एवं वीरेंद्र भारती को संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह एवम पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र आहूजा द्वारा संस्था के अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य सुरेंद्र चौहान एवं रवि बब्बर द्वारा भी संस्था के शुरुआती दौर के संस्मरणों को कार्यक्रम में साझा किया गया ।
संस्था के 18 स्थापना दिवस के अवसर पर उन लोगों के लिए निशुल्क टिफिन व्यवस्था प्रारंभ की गई जिनके लिए किसी भी आर्थिक, सामाजिक, या शारीरिक दृष्टि से भोजन की व्यवस्था करनी कठिन हो गई है। इस पुनीत सेवा कार्य के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री सत्येंद्र आहूजा एवम श्री विकास खरबंदा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के किसी को भी यदि सहारनपुर जनपद में ऐसे व्यक्ति की जानकारी मिले जो शारीरिक या आर्थिक या सामाजिक दृष्टि से कहीं भी अपने लिए भोजन व्यवस्था करने में अपने आप को निरू सहाय समझ रहा हो, और इसे खाने में हिचक महसूस करता हूं तो उसका नाम पता यह फोन नंबर हमें यहां दिए गए नंबरों पर सूचित करें, जन चेतना मिशन के पदाधिकारी या कर्मचारी ऐसे व्यक्ति के घर पर सुबह शाम निशुल्क टिफिन पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे ।उन्होंने इसके लिए 9897740671,9897096264,9897279587,93591 45950,097587 58494फोन नंबर की जानकारी दी ।
स्थापना दिवस के साथ इस अवसर पर जन चेतना मिशन एवं महिला विंग के रूप में महिला जागृति द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक दीपावली उत्सव का आयोजन ’दीवाली शगना वाली’ का आयोजन श्रीमती इन्दु एवम श्री मनोज खुराना के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ गोल्डी जुनेजा एवम राज जुनेजा द्वारा लक्ष्मी पूजन से किया गया। दीपावली कार्यक्रम में तमोला,कपल गेम, प्रश्न मंच, गीत संगीत से भरपूर बेहतरीन प्रस्तुतियों ने देर रात तक सभी परिवारों को बांध के रखे रखा ।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में रजनी मखीजा, निधि अरोरा,प्रीति सेठ, नीलम नागपाल,गोल्डी जुनेजा,वीना जग्गा,डॉली सेठ, आशा अरोरा,ममता भारती,श्रीमती दीप्ति धारिया इत्यादि द्वारा प्रस्तुत सामूहिक दीपावली गीत ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर किया। कार्य क्रम में मुकेश सेठ, सुनील मखीजा, नरेश कुमार, नीरज सेठ,अजीत जग्गा, के के गर्ग, कमल शर्मा, देवेंद्र जुनेजा, एच एस ग्रोवर, मनोज खुराना, मनप्रीत सिंह, प्रमोद सेठ, राज जुनेजा, राजीव धारिया, राजेश मेहता, संजय अरोड़ा, ऊरविंदर सिंह,वीरेंद्र भारती, मुनीश मुंजाल, रमित चुग,व्यापारी नेता एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष शीतल टंडन सदस्य अपने परिवार सहित विशेष रूप से उपस्थित रहे।