काउंसलर ने पति-पत्नी के बीच कराया समझौता

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्य करने वाली पुलिस कर्मियों ने पति -पत्नी के मध्य पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों में मध्यस्थता/ काउंसलिंग की दैनिक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 07.11.2023 को निरी0 कांति सिंह व कांउन्सलर सदस्यगण मो0 जावेद के द्वारा काउंसलिंग कराते हुए 02 प्रकरण में समझौता कराया गया। काउंसलिंग में सहयोगार्थ मु0आ0 उमेश कुमार सिंह, म0का0 छाया वर्मा, म0का0 ममता शर्मा, मा0का0 यशस्वी शर्मा मौजूद रहे।