आजमगढ़। सदर विधानसभा के खोजापुर विकास खण्ड पल्हनी स्थिति जे डॉन वास्को स्कूल के प्रांगण में पूर्वांचल महोत्सव समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विराट किसान मेला का उद्दघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सूर्यप्रताप शाही ने किया।
जे डॉन वास्को स्कूल के प्रांगण में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल महोत्सव समिति सांस्कृतिक एवं किसान मेला के आयोजन लिए बधाई की पात्र है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सबके लिए अन्न पहुंचाने के लिए किसानों को ना जाने कितनी चुनौतियों से गुजरना होता है. आर्थिक, सामाजिक, मानसिक और भौतिक चिंताओं के बीच भी किसान बिना थके-बिना रुके हमारी थालियों तक अन्न पहुंचाते हैं। इसलिए कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण आवश्यकता बढ़ जाती है।
बताते चलें कि जे डॉन वास्को स्कूल खोजापुर चकईनामी आजमगढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 से 17 नवंबर कृषि मेला 15 से 16 नवंबर पूर्वांचल महोत्सव 2023 सशक्त भारत आत्मनिर्भर भारत जल ही जीवन है जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पूर्वांचल की कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक तथा क्षेत्रीय स्तर के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों एवं उदीयमान प्रतिभाओं के विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ( 15, 16 एवं 17 नवंबर 2023) एवं कृषि मेला ( 15 एवं 16 नवंबर 2023) का आयोजन पूर्वांचल महोत्सव समिति की ओर से किया गया है।
इस अवसर पर जे डॉन वास्को स्कूल के प्रबंधक रामप्रकाश राय उर्फ बबलू राय, जे डॉन वास्को स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष यादव, आरपी राय, सहजानंद राय,बीजेपी आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल, लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू, पूर्व एमएलसी यशवन्त सिंह, श्यामनरायन चौहान, पूर्व विधायक वन्दना सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण तथा कार्यकर्ता भारी संख्या उपस्थित रहे।