नवाबगंज /गोण्डा । नगर पालिका परिषद की विशिष्ट बैठक नगर पालिका परिषद सभा कक्ष में आयोजित की गई बैठक में नगर पालिका परिषद गोंडा की सीमा विस्तार कराए जाने पर , इसके अलावा निकाय के विविध उपकरणों को को किराए पर दिए जाने वाले, करो एवं निविदा शुल्क आदि की दरों को निर्धारित किए जाने, निकाय की दुकानों का किराया तिमाही के रूप में वसूल किए जाने, निकाय में कंट्रोल रूम की स्थापना टोल फ्री नंबर इंटर काम व हेल्प डेस्क स्थापित कराए जाने के अलावा निकाय के स्ट्रीट लाइट हेतु केवल क्रय किए जाने तथा सभी पुराने सभासदों के बोर्ड हटाकर नवनिर्वाचित सभासदों के बोर्ड लगाए जाने पर विचार किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया बैठक में नगर पालिका परिषद के निर्वाचित सदस्य विनोद कुमार सोनी अरमान वरिष्ठ सभासद डॉक्टर अशोक कुमार सिंह महिला सभासदों में श्रीमती अंजू देवी कर्मचारी सुरेश बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव आनंद मोहन अमित श्रीवास्तव राजेंद्र तिवारी बजरंग लाल आदि उपस्थित रहे ।
नगर पालिका परिषद की विशिष्ट बैठक संपन्न, सीमा विस्तार व अन्य मुद्दों पर चर्चा