सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र सड़क दुधली ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गफ्फार के मदरसे के सामने वाली बस्ती में जावेद मलिक पुत्र जमशेद ने हाल ही में बक्स एक्सपोर्ट के नाम से होजरी खोली थी। जिसमे बीती रात चोरो ने ताला तोड़ तसल्ली बक्स चोरी को अंजाम दे डाला, जावेद ने मीडिया से बताया कि वह उदयपुर राजस्थान काम के सिलसिले में गया हुवा था। जब वह सहारनपुर वापस लौटा तो जावेद को बड़ा झटका लगा जब उसने देखा कि गेट पर ना तो कोई ताला लगा हूवा हैं और ना ही होजरी में कोई सामान रखा हुवा हैं।
जावेद ने बताया कि चोरो पर कार्यवाही के लिए तहरीर पास ही टीपी नगर चौकी इंचार्ज को दे दी हैं। जावेद ने मीडिया से बताया कि होजरी से एक इनवर्टर दो बड़े बैटरे, सोलर प्लेट, कैमरे सेटप, वाई फाई बॉक्स, कपड़े के 12 रोल, जेक की तीन सिलाई मशीने, चार बोरे फॉर्म के व अन्य मशीनों के छोटे-बड़े औजार वे तार के मंडल माल़ चोरी हो गया हैं।
जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 64 हजार रूपये आंकी गई है। जावेद ने पुलिस से जांच पड़ताल कर इंसाफ दिलाने की बात कहीं हैं। वही ट्रांसपोर्ट में आए दिन चोरी की घटनाओं से व्यापारी सहमे हुवे है और आगे सर्दियों में व्यापारियों ने पुलिस से रात में अपने माल गोदामों की सेफ्टी के लिए गस्त पेहरा बढ़ाने की मांग की है।