सगरा सुंदरपुर में पहुंचे सांसद ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दी बधाई, व्यापारियों की सुरक्षा का दिया भरोसा
लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य व अर्न्तराष्ट्रीय शायर इमरान प्रतापगढ़ी का मंगलवार को सगरा सुंदरपुर बाजार में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। राज्यसभा सांसद का काफिला बाजार में पहुंचते ही स्थानीय व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों व समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
जोरदार स्वागत से गदगद सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाजार के व्यापारियों में आपसी भाईचारे की मजबूती के साथ भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह पूरी ताकत के साथ जब भी आवश्यकता पड़ेगी व्यापारियों के मान सम्मान व सुरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खडे मिलेंगे। उन्होंने व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जाकिर अली समेत सम्पूर्ण कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से अलग से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान अध्यक्ष जाकिर अली ने सांसद को बाजार के व्यापारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को बताया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि श्यामजी जायसवाल, प्रेमशंकर पाण्डेय, कयूम खान, फकरूल हसन, रत्नाकर त्रिपाठी, सईद अख्तर, नान बाबू शुक्ल, साकिर अली, पवन पाण्डेय, इसरार अहमद, अजीत सोनी, विनोद पटवा आदि मौजूद रहे।