फतेहपुर। अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि दिनांक-09.11.2023 को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के अनुपालन में माननीय सदस्य सचिव महोदय एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के निर्देशानुसार दिनांक-09.11.2023 को विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन जनपद फतेहपुर, मुख्यालय, समस्त तहसील परिसर, समस्त ब्लाक, समस्त विद्यालयो एवं विधि महाविद्यालयो के स्तर पर, मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से आशा बहुओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के सहयोग से जनपद में दूरस्थ ग्रामीण अंचलो में प्रत्येक व्यक्ति को उनके विधिक अधिकारो एवं जनकल्याणकारी योजनाओ से जागरुक किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर पैनल अधिवक्ताओ में से एक-एक श्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता, लीगल एड क्लीनिको में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों में से एक-एक श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवको को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तहसील सदर में कार्यरत उमेश सिंह भदौरिया पराविधिक स्वयं सेवक एवं पैनल अधिवक्ता महेश कुमार वर्मा को प्रमाण पत्र, सील्ड/प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार तहसील खागा, स्तर पर पराविधिक स्वयं सेविका तबस्सुम एवं बिन्दकी तहसील में श्री लोक नाथ पाण्डेय पराविधिक स्वयं सेवक को प्रमाण पत्र, सील्ड/प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार समस्त कालेज/स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राओ, अध्यापको, प्रधानाध्यापकों के सहयोग जनपद के तहसील एवं ब्लाक स्तर पर रैलियां आयोजित की गयी। ठा0 युगराज सिंह लाॅ कालेज शान्ती नगर फतेहपुर में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें से विधि कालेज छात्र पराविधिक स्वयं सेवको में संे श्रेष्ठ विधि छात्रा पराविधिक स्वयं सेवक विभा मिश्रा को प्रमाण पत्र, सील्ड / प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला कारागार फतेहपुर में जेल लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवकों में से एक श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक श्री शुभम नरायन अवस्थी को प्रमाण पत्र, सील्ड / प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त स्थानो पर विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पराविधिक स्वयं सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्वयं सेवी संगठनो आदि के माध्यम से आमजन को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक भी किया गया।