दिनेश शर्मा का प्रयागराज में हुआ स्वागत, गंगा पूजन कर पहुंचे न्यायालय

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से ईदगाह हटाने वाले केस में सुनवाई के लिए हिंदूवादी नेता व केस के वादी दिनेश शर्मा नंगे पैर गुरुवार को हाईकोर्ट प्रयागराज पहुंचे। सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की अधिवक्ता और मुस्लिम पक्ष की अधिवक्ता के मध्य में बहस हुई।

 मुस्लिम पक्ष चहता है कि पहले सेवेन रूल इलेवन पर बहस हो जबकि हिंदू पक्ष चाहता है कि पहले वहां पर सर्वे हो जिससे दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जाए।न्यायालय ने सभी दोनों पक्षों को सुना और सुनने के बाद फैसला रिजर्व रख लिया।इस मौके पर न्यास के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष दिनेश शर्मा का स्वागत किया। दिनेश शर्मा ने गंगा स्नान कर गंगा मैया का पूजन किया।

इस दौरान प्रदेशध्यक्ष अश्विनी कुमार, उज्जवल दास महाराज, प्रदेश मंत्री चंद्रकांत, प्रदेश महामंत्री धीरज कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष इलाहाबाद सुनील कुमार त्रिपाठी, आचार्य सियाराम द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री मोनू ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रामवीर चौधरी, जिला मंत्री आदेश कुमार, जिला प्रभारी राधेश्याम चौधरी, अनुपम कुमार शाहिद अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण मंदिर पर मुगल शासको द्वारा अवैध कब्जा किया गया था वह न्यायालय के द्वारा जल्दी हटेगा। प्रदेश महामंत्री धीरज मिश्रा ने अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनना चाहिए।

जिला अध्यक्ष सुनील कुमार त्रिपाठी ने कहा की श्री कृष्णा जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा का अन्न त्यागने का फैसला कड़ी तपस्या है। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता महेंद्र प्रताप बिन्नी सिंह  राधेश्याम यादव व प्रशांत सिंह मौजूद रहे।