कर्मठता, जागरूकता, स्वच्छता व पूजा का पर्व है दीपावली: शीतल टण्डन

जिला व्यापार मण्डल द्वारा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आहवान

सहारनपुर। दीपावली पर्व 2023के कार्यक्रमों की श्रृंखला में उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा गांधी पार्क स्थित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में दीपावली के दीप जलाकर परस्पर एकता, सदभाव, जागरूकता व स्वच्छता की शपथ लेकर सभी से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन भी वितरित किया गया।

व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि दीपावली हम सबके के लिए कर्मठता, जागरूकता, स्वच्छता व मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष पर्व है। उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष में अपने सभी घरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों की स्वच्छता का अभियान भी दीपावली पूजन का महत्वपूर्ण अंग है। श्री टण्डन ने कहा कि कार्तिक अमावस्या की रात्रि में जब लाखों दीपक एक साथ जल उठते हैं और एक ज्योति से सहस्त्रो को ज्योर्तिमय बना देने वाले ये दीपक मानों कह उठते हैं जलो और प्रखरता से जलों, जलते रहो, स्नेह इसमें अपार भरा हुआ है।

 उन्होंने कहा कि धन समाज व राष्ट्र का मेरूदण्ड है इसलिए इसे प्राप्त करने के लिए कर्मठता, विवेक व ईमानदारी का होना आवश्यक है। इसलिए हम इस अवसर पर दीपावली के सामाजिक, मनोवैज्ञानिक व व्यवहारिक पहलू को समझे देश के आर्थिक पुनरूत्थान का रास्ता ढूंढे, दीपावली पर्व भीतर व बाहर के अंधकार को नष्ट कर समूचे वातावरण को प्रकाशमय बनाने का भी पर्व है। 

श्री टण्डन ने कहा कि दीपावली के अवसर पर हम मां लक्ष्मी के समक्ष रूपये सोने चांदी के सिक्के आदि आदि धन रखकर पूजा करते हैं, परन्तु धन केवल ये ही धन पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में आठ प्रकार के धन होते हैं, जिनमें भौतिक सम्पदा, उत्तम स्वास्थ्य, सफलता, साहस, मित्रता, मूल स्रोत की स्मृति, कौशल या प्रतिभा तथा गरिमा व जीवन में अनुशासन सबसे बडे़ धन हैं। इन सब के होने के बाद ही मनुष्य का जीवन सफल माना है। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा, अभिषेक भाटिया, प्रवीन चादना, भोपाल सिंह सैनी, शिव कुमार, अंकुश कर्णवाल, आदि मौजूद रहे।