भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल जीतने लिए हवन यज्ञ किया

सहारनपुर। लोगों में भारतीय क्रिकेट के फाइनल में पहुंचने और उसकी आस्टेªलिया से भिडन्त के मद्देनजर जागरूक सहायता संस्था के पदाधिकारियों ने भारतीय टीम की विजयी होने की कामना को लेकर हकीकत नगर में हवन-यज्ञ कराया। संस्था संस्थापक गौरव सुखीजा ने बताया कि भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुची है। 

जिसको लेकर आज हमने वल्र्ड कप मैच की  जीत के लिए हक़ीक़तनगर पर सभी लोगो के साथ मिल कर हवन यंग मन्त्र उच्चारण के साथ किया गया। इस दौरान संस्था के जिला अध्यक्ष राजू प्रेम सुखीजा, मोंटू कालड़ा, राकेश ठाकुर,वैभव अरोड़ा, ईश्वर चंद शर्मा, व्यापर मंडल से अमित सेठी, दलीप मल्होत्रा, महावीर, विवेक खनिजो,वीरेंद्र बहल,मोनू सब्बरवाल, मनोज कोहली मौजूद रहे।