नदी सफाई व तैयारियों का नगरायुक्त ने किया निरीक्षण

-महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा पर निगम दे रहा खास ध्यान

सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आज मानकमऊ स्थित घाट पर छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नदी की सफाई पर संतोष व्यक्त किया तथा और बेहतर साफ सफाई को कहा। नगरायुक्त ने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए पुल पर लगे कैमरों को व्यवस्थित करने तथा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए।

नगर निगम द्वारा मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट के नदी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर नदी में फैली पॉलीथिन, मालाएं व पुराने कपडे़ आदि की सफाई करायी और नदी के भीतरी क्षेत्र को समतल कराया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने छठ पूजा के लिए निगम द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए नदी की सफाई पर संतोष जताया। उन्होंने छठ पूजा सम्पन्न होने तक घाट क्षेत्र में साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था और बेहतर कराने को कहा। 

नगरायुक्त ने कहा कि छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो। उन्होंने महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए, इसके लिए घाट पर निगम का स्टाल लगाकर वहां रविवार दोपहर से सोमवार तक निगम कर्मचारियों व अधिकारियों को तैनात रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने मोबाइल शौचालय, महिलाओं के लिए विशेष रुप से पिंक टॉयलेट तथा पेयजल के लिए पर्याप्त पानी टैंकरों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निगम के सहयोगी एनजीओ से घाट क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता व महिला सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने वाले कार्यक्रम कराने का सुझाव दिया।

नगरायुक्त ने सभी श्रद्धालुओं से नदी जल को स्वच्छ रखने के लिए नदी में पॉलीथिन व कचरा न बहाने की अपील की। उन्होंने छठ पूजा सेवा समिति से भी इसमें सहयोग की अपील की। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहायक अभियंता विपुल शर्मा, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, अवर अभियंता अजय के अलावा छठ पूजा सेवा समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।