विभिन्न मुद्दों के संबंध में शिक्षक संघ कार्यकारिणी के सदस्यों तथा प्राध्यापकों ने माननीय कुलपति से वार्ता की

आजमगढ़ । महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ में आज विभिन्न मुद्दों के संबंध में शिक्षक संघ कार्यकारिणी के सदस्यों तथा प्राध्यापकों ने माननीय कुलपति महोदय से निम्नांकित विषयों पर वार्ता की -

1- पीएच.डी की प्रक्रिया अविलंब प्रारंभ की जाय जो एक वर्ष से ज्यादा से लंबित है। जिसके कारण नए प्राध्यापकों एवम शोधार्थियों का बहुत नुकसान हो चुका है, जो विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह है;

2- मूल्यांकन के लिए दो वर्ष के अनुभव को समाप्त किया जाए एवं प्रैक्टिकल के लिए अधिकतम एक वर्ष का अनुभव निर्धारित किया जाए;

3- माइनर विषय के सिलेबस को स्पष्ट किया जाए;

4- खाद्य पोषण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राथमिक उपचार जैसे co- curricular विषय में लगभग 70% से ज्यादा विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जिसे छात्र हित में रखकर उचित कार्यवाही की जाए;

5- विद्या परिषद में प्राध्यापकों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाय;

6- विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं के कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी का भुगतान अविलंब किया जाय इत्यादि मुद्दों पर माननीय कुलपति महोदय ने सहमति प्रदान की है।

 माननीय कुलपति महोदय से मीटिंग में अध्यक्ष (प्रो.एस.जेड.अली, जिम्मी), महामंत्री (प्रो.इंद्रजीत), उपाध्यक्ष (डॉ.गिरजेश कुमार यादव), संयुक्त मंत्री ( डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा,

डॉ.अमित सिंह, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. धर्मेंद्र यादव, डॉ.रितेश यादव,  डॉ.जयराम यादव, डॉ. अमरजीत, डॉ. विरेंद्र कुमार सहित लगभग 20 प्राध्यापकगण उपस्थित थे।