फतेहपुर। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने वाले जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर दिनाँक 03/11/2023 को जनपद के क्षेत्राधिकारी व विभिन्न थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा आम की जनसुनवाई की गयी। सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण रूप से जांच कर निस्तारण किया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्य करने वाले अधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित की शिकायत के आधार पर किए जा रहे निस्तारण से पीड़ित पूरी तरह संतुष्ट हो जाता है।
क्षेत्राधिकारी द्वारा विभिन्न थानों में की गई जनसुनवाई