आवासीय विद्यालयों में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

बहराइच। भारतीय जनजाति समुदाय के भगवान के रूप में पूजित महान सेनानी बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय बोझिया, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया तथा बिछिया में जनजातीय गौरव दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का श्रीगणेश मॉ सरस्वती की वन्दना तथा लोकनायक बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये जिले में जनजातीय विकास के लिए किये गये कार्याे के प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ जनजाति समुदाय के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।