स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

एच एम एच पी जी कालेज लहरपुर में मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी कर रैली का भी आयोजन किया गया

लहरपुर सीतापुर  । जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत लहरपुर उपजिलाधिकारी राखी वर्मा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एच एम एच पी जी कालेज में मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली द्वारा किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में कालेज के छात्र और अभिभावकों ने ने पहुंचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। 

और वहीं मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने कहा कि हम सब को इस बात पर गर्व है कि हमारा देश संसार का सबसे महान और मजबूत लोकतांत्रिक देश है। इस लिए हम सब का दायित्व है कि एक भी व्यक्ति मतदाता बनने से शेष न रह जाए। इसी लिए स्वीप योजना चलाई जा रही है कि सब लोग मतदाता बने और एक दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शिक्षक अनवर अली ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों का आवाहन किया कि मतदाता पंजीकरण राष्ट्रीय अभियान है ।सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आए। 

उक्त कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य जुल्फिकार खां, हाशिम अंसारी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, अमित वर्मा, विकास कुमार, प्रतीक शुक्ला आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ भी दिलाई।