सेवा जैसे पुनीत कार्य में सभी को अपना शत प्रतिशत सहयोग देना चाहिए - सुषमा अग्रवाल

आजमगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ का एक समारोह रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे इलाहाबाद से आई डिस्ट्रिक चेयरमैन सुषमा अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर आजमगढ़ की अध्यक्ष अमित लता सिंह व सचिव प्रिया अग्रवाल ने जोरदार स्वागत किया। अतिथिद्वय ने दीप प्रज्ज्वलित किया इसके बाद गणेश वंदना की प्र्रस्तुति से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। क्लब द्वारा एक दिव्यांग बच्चे को व्हीलचेयर, सिलाई मशीन, 10 महिलाओं को साड़ी, शाल व 12 कुर्सियों, पैड आदि भी वितरित किया गया वहीं चार माह में हुए सम्पूर्ण कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर आगामी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि सुषमा अग्रवाल ने कहाकि संगठन में एक दूसरे के हाथों को पकड़कर एक दिशा में आगे बढ़कर ही समाज की सेवा हो सकती है। सेवा जैसे पुनीत कार्य में सभी को अपना शत प्रतिशत सहयोग देना चाहिए। जिस तरह दिन रात प्रकृति का नियम है उसी तरह सेवा ही असली मानवता है। क्लब की महिलाओं का कार्ययोजना बेहद शानदार है। 

मुझे पूरी उम्मीद है कि अमितलता सिंह व प्रिया अग्रवाल क्लब को आगे भी बेहतर मुकाम मे दिलाएंगी। उन्होंने बताया कि आगामी इनरव्हील क्लब का यह शताब्दी वर्ष है जिसे 20 दिंसबर को लखनऊ में शानदार ढंग से मनाया जा रहा है। आयोजन में अपना शत प्रतिशत सहभागिता रखें और सीखने की क्षमता को लगातार बढ़ाने का प्रयास करें।

आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष अमित लता सिंह ने कहाकि इनरव्हील क्लब का सृजन खास उद्देश्य के लिए हुआ है आज हम उसी उद्देश्य को साकार करने में अपनी जो भी भूमिका निभा रहे है उसे सोचकर मन-मस्तिष्क बहुत ही गौरवान्वित महसूस करता है। जिस तरह का मार्गदर्शन मुझे मिल रहा है उससे लगता है कि हमारी इकाई एक विशेष मुकाम हासिल करेगी। इस दौरान श्रीमती सिंह ने लगातार अपने इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों के कार्यो की प्रशंसा किया।

इसके बाद सचिव प्रिया अग्रवाल ने चार माह में हुए सभी कार्या की चर्चा करते हुए कहाकि चार माह पूर्व मुझे जो जिम्मेदारी मिली थी उसे में शत प्रतिशत देकर लगातार पूर्ण करने का काम जारी है  आगे भी क्लब अपने कार्ययोजनाओं को मूर्त रूप देगा और अपने समाज में विशेष कार्यो के लिए पहचाना जाएगा। संचालन डा अल्का सिंह ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष अमित लता सिंह, सचिव प्रिया अग्रवाल, टेजरार वंदना सिंह, एडिटर पुष्पा श्रीवास्तव, आईएसओ रूचि  अग्रवाल,  गिरिजा यादव, अल्का सिंह, लाजो, वर्षा, रिचा, अन्नपूर्णा, गीता, रीता अग्रवाल, रीता खेतान, वैजंती, अनीता, मंजू अग्रवाल, अनीता आदि मौजूद रही।