सहारनपुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 बोतल देशी हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट द्वारा पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान दिलदार पुत्र युसूफ निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के कब्जे से 18 बोतल रसीला माल्टा देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद की गयी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुअस 187/23 दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। पुलिस टीम में एसआई सोमपाल सिंह, आरक्षी वीरेश कुमार, रोहित कुमार शामिल रहे।