AIIMS Deoghar Recruitment 2023: अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंस, देवघर की ओर से नॉन- फैकल्टी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत, ग्रुप बी और सी के कुल 91 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इनमें लाइब्रेरियन ग्रेड -I के पोस्ट पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री मांगी गई है या फिर लाइब्रेरी एंड सर्विस में यूजी की डिग्री होनी चाहिए, या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी डिग्री या समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए।
AIIMS Deoghar Recruitment 2023: इस तारीख तक करें आवेदन
एम्स देवघर ने लाइब्रेरियन ग्रेड -I के अलावा, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स इन सभी पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव की डिटेल्स की जांच कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है।
आगामी, 16 नवंबर, 2023 को इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इसलिए इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे फौरन अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर आवेदन कर दें।
AIIMS Deoghar Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस
एम्स देवघर नॉन-फैकल्टी के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को1200 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, PwBD और महिला कोई फीस नहीं देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।