6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्म स्थान पर होने वाले दीपदान को लेकर हुई संतों की बैठक

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने वाले दीप महोत्सव को सफल बनाने हेतु वृंदावन स्थित राधाकांत मंदिर में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री महंत फूलडोल महाराज ने कहा कि अब हिंदू जाग रहा है। हिंदू अपनी प्राचीन स्थलों को प्राप्त करेगा।मृदुलकांत महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण जन्म स्थान एक प्राचीन स्थान है। 

हमारे जन्म स्थान पर विधर्मियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। कब्जे को हटाने के लिए न्यायालय में केश चल रहा है। इसलिए हम श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में दीपदान करेंगे। दीपदान के लिए जिलाधिकारी से परमिशन मांगेंगे।श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि देश-विदेश से लगभग 11 लाख कृष्ण भक्त मथुरा आएंगे और श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में दीपदान करेंगे,सभी कृष्ण भक्तों से अपील है कि वह एक-एक दीपक साथ लाएं और भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान में दीपदान करें।

 प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कृष्ण के मंदिर में ठाकुर जी को खुश करने के लिए दीपदान करेंगे। गौ के घी से दीपदान होगा।इस मौके पर विमल शास्त्री, रमेश शास्त्री ,विमल किशोर अग्रवाल, लखबीर सिंह, रमेश चौधरी, नरेश ठाकुर राम अवतार गौतम आदि उपस्थित रहे।