3 कक्षाओं के भवन निर्माण हेतू पूजन किया

सहारनपुर। सहारनपुर राउंड टैबल के चेयरमैन अर्चित जैन की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय चिलकाना, सहारनपुर में 3 कक्षाओं के भवन निर्माण हेतू पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राउंड टेबल इंडिया के एरिया -18 चेयरमैन सुमित गर्ग उपस्थित रहे।

सहारनपुर राउंड टैबल के चेयरमैन अर्चित जैन ने बताया’ कि प्राथमिक विद्यालय चिलकाना, सहारनपुर कक्षा 1 से 5 तक का स्कूल है जिसमें सिर्फ 1 कक्षा थी और बच्चे जमीन पर बैठते थे, हमारी संस्था द्वारा 3 भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। 

भवन निर्माण का पूरा खर्चा हमारी संस्था द्वारा वहन किया जा रहा है। हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर काम रही है और पूरे भारत में 8 हजार से ज्यादा क्लास रूम बनवा चुकी है। इसके अलावा किसी भी क्षेत्र में सहायता की जरूरत होती है तो हमारी संस्था द्वारा सहायता का पूरा प्रयास किया जाता है। 

उन्होने बताया की इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता करायी गयी और प्रतियोगिता में विजेयता विधार्थियों को पुरूस्कार भी दिया गया इसके अलावा बच्चों को स्टेशनरी और खाने-पीने का समान भी वितरण किया गया।   

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अंशुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अचरज सिंघल, कोषाध्यक्ष मानिक ठकराल, वरूण अग्रवाल, आयुश अग्रवाल, अभिनव जैन, सिद्धार्थ गुप्ता, रिशि मनचन्दा, केशव चुग आदि राउंड टेबल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।